
- छह लाख की ठगी करने का है आरोप
- इसी मामले में एक अन्य आरोपी को दुमका पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार
Deoghar : लगभग छह लाख रुपये की ठगी के मामले में मुंबई पुलिस ने देवघर से एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र स्थित जोका गांव का रहनेवाला गंगाधर मंडल बताया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई के बटाला टीटी थाना में शमीम अंसारी नामक एक व्यक्ति ने साइबर अपराधियों के खिलाफ 5.84 लाख रुपये की ठगी किये जाने का मामला 16 नवंबर को दर्ज कराया था.
मुंबई पुलिस द्वारा जांच में इस मामले में दो युवकों के शामिल होने की बात सामने आयी. इसके बाद मुंबई पुलिस की तीन सदस्यीय टीम मामले की जांच में देवघर आयी और एक आरोपी गंगाधर मंडल को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी को दुमका पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है. साइबर थाना पुलिस व मुंबई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार युवक के पास से 40 हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं. फिलहाल मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार युवक को रिमांड पर लेकर मुंबई ले जाने के लिए उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया है.