
Mumbai: उत्तरी मुंबई में हरियाली भरे क्षेत्र आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई का विरोध करने वाली याचिकाएं हाइकोर्ट से खारिज होने होने के कुछ ही घंटे बाद कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने पेड़ काटना शुरू कर दिया है.

The vigour with which the @MumbaiMetro3 is slyly and swiftly cutting down an ecosystem in Aarey is shameful and disgusting. How about posting these officials in PoK, giving them charge to destroy terror camps rather than trees?
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) October 4, 2019
इसे भी पढ़ें- नीतीश पर गिरिराज का वार, कहा- ताली सरदार को, तो गाली भी सरदार
लोगों ने किया प्रदर्शन
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जिन 2600 से अधिक पेड़ों को काटा जाना है, उनमें से 200 पेड़ शुक्रवार को काट डाले गये. हालांकि, कुछ देर में ही प्रदर्शनकारी भी वहां पहुंच गये और मेट्रो रेल साइट पर जमकर नारेबाजी की.
Isn’t this illegal!?! This is happening at #Aarey right now. Why? How? @AUThackeray @mybmc @CMOMaharashtra @TOIIndiaNews @MumbaiMirror @fayedsouza @VishalDadlani @ShraddhaKapoor pic.twitter.com/V8IrO6M2dU
— Dia Mirza (@deespeak) October 4, 2019
सोशल मीडिया पर पेड़ों को काटने का वीडियो वायरल हो गया लेकिन मुंबई मेट्रो रेल निगम के अधिकारियों से अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है कि वाकई नियोजित मेट्रो कार शेड के लिए पेड़ों की कटाई शुरू हो गयी है.
In the cover of darkness the axe falls on our trees . RIP #AareyForest … we failed you . My heart breaks to know that by morning many proud erect trees will have fallen to human greed . pic.twitter.com/VJdnRl7o6c
— Onir (@IamOnir) October 4, 2019
लेकिन प्रस्तावित कार शेड स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं क्योंकि शुक्रवार देर रात सैकड़ों लोग पेड़ों को काटने से रोकने के लिए पहुंच गये थे.
Ms DSouza, calm down pl & read Hon Bombay HC verdict at https://t.co/qhWsihscQLhttps://t.co/k5v8mu40sr. For a change pl understand other side of d story too & be properly informed. Rhetorics don’t work always wen larger interests of d society r involved. https://t.co/4G1Ot9PJBJ
— Ashwini Bhide (@AshwiniBhide) October 4, 2019
आरे कॉलोनी की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर पुलिस ने बैरिकेड लगा दी है. कॉलनी के तीन किलोमीटर के इलाके में किसी को आने की इजाजत नहीं है. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लगभग 100 लोगों को हिरासत में लिया है.
हिंदू धर्म सिखाता है की सूर्य के ढलने के बाद एक भी पत्ता पेड़ से नहीं काँटा जा सकता! यहां कलयुग में सारे झाड़ के झाड काँटे जा रहे हैं :शर्मनाक! #Aarey #FridayFeeling #FridayThoughts @sabrangindia @amrita_02 @PreetiSMenon @RahulGandhi @SitaramYechury @alterlaw @ArvindKejriwal pic.twitter.com/5nbl3TDBXQ
— Teesta Setalvad (@TeestaSetalvad) October 4, 2019
इसे भी पढ़ें- रांची की ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त करने की बात कह कर भूल जाते हैं मेयर, डिप्टी मेयर और सांसद
कई लोगों ने ट्वीट कर किया विरोध
कई ट्वीट कर इस मुद्दे पर महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार और बृहन्मुम्बई महानगरपालिका की निंदा की गयी है. कई लोग इसका वीडियो ट्वीट कर रहे हैं और विरोध में लिख रहे हैं कि आरे कॉलनी को बर्बाद किया जा रहा है. इनमें फिल्म जगत के कई हस्ती भी शामिल हैं.
Women peacefully sitting for dharna were beaten n dragged forcefully , theirz no guarantee if this place left with free run to tree cutters, they will massacre the trees again as already 300 trees were cut in just 2 hours… #SaveAareyForest @TeestaSetalvad @zainabsikander pic.twitter.com/69M6vpAOY5
— #SaveMumbaiforest (@SaveMumbaifore1) October 4, 2019