
Mumbai : बॉलीवुड सेलेब्स की न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. जहां उनके प्रशंसक उनके लिए पलक पावड़े बिछाये रहते हैं, वहीं मशहूर हस्तियों को आमतौर पर उनके प्यार और स्नेह से अभिभूत देखा जाता है. अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने हाल ही में मुंबई में पवई में स्थित एक कॉफी हाउस का दौरा किया और उदार और मैत्रीपूर्ण आतिथ्य से अभिभूत होकर पूरे स्टाफ के लिए अपनी हालिया फिल्म जर्सी के टिकट बुक किए जो उनकी फिल्म को थिएटर में देखना चाहते थे.
Slide content
Slide content
मृणाल कहती हैं- इस तरह की घटनाएं वास्तव में मेरे दिल को छू जाती हैं. मैं ऐसा काम करने का अवसर पाने के लिए आभारी महसूस करती हूं जो मेरे आसपास के इतने सारे लोगों द्वारा पहचाने जाने और सराहना करने के लिए पर्याप्त विश्वसनीय है. इस कॉफी हाउस के स्टाफ बहुत प्यारे थे. अपने आतिथ्य में उदार और जर्सी को देखने की इच्छा रखते थे जब भी उन्हें अपने व्यस्त शेड्यूल से समय मिलता. इस विचार के साथ मैं खुद को रोक नहीं पाई जो फिल्म के प्रति उनके दयालु व्यवहार और प्यार के बदले में उनके लिए कुछ करना चाहती थी. उनमें से प्रत्येक ने अभिवादन किया और मुझे जर्सी के लिए बधाई दी. मेरी पिछली फिल्मों में भी उन्होंने मुझसे कितना प्यार किया, इस बारे में बात की. मेरा दिल भर गया और वास्तव में मेरा दिन बना दिया.
ये भी पढ़ें- Inspiring : आदित्यपुर के विनोद के हौसले को सलाम कहिए, 58 साल की उम्र में किया ये कमाल