
Ranchi: मेडिका हॉस्पिटल्स द्वारा संचालित एडवांस्ड डायग्नॉस्टिक सेंटर (एडीसी) में सोमवार को विधिविधान पूर्वक एमआरआइ सेवा की शुरुआत हुई.
मेडिका रांची, मेडिका जमशेदपुर एवं एडवांस्ड डायग्नॉस्टिक सेंटर के एवीपी अनिल कुमार ने बताया कि एडीसी में अतिप्रतिष्ठित सीमेंस कंपनी की अति आधुनिक 3 टेस्ला एमआरआइ टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है. मरीज सुबह 8 से रात 10 बजे के बीच आकर अपनी एमआरआइ जांच करा सकते हैं.
अनिल कुमार के मुताबिक एडीसी में सीटी स्कैन, यूएसजी, कोविड 19 संबंधी आरटी पीसीआर के साथ ही सामान्य एवं आयुष्मान कार्डधारी मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध है.