
Patamda : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने सोमवार को हुडुम्बिल मध्य विद्यालय परिसर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटमदा प्रखंड के सुदूरवर्ती ओड़िया, बनकुंचिया व काश्मार पंचायत के विभिन्न गांवों से पहुंचे 560 बुजुर्गों के बीच कंबलों का वितरण किया. सांसद ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ठंड काफी बढ़ी हुई है और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है. सांसद ने सभी बुजुर्गों के बीच अपने हाथों से कंबलों का वितरण किया. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द बोड़ाम प्रखंड के डांगरडीह फुटबॉल मैदान में भी सैकड़ों बुजुर्गों के बीच कंबलों का वितरण किया जायेगा. दूसरी और सांसद ने पटमदा के साप्ताहिक हाट में सब्जियों की खरीदारी भी की. इस दौरान उन्होंने पटमदा थाना में बैठकर थाना प्रभारी अशोक राम व इंस्पेक्टर हीरालाल महतो से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चर्चा की. इंस्पेक्टर ने सांसद को लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की. सांसद ने जिले के डीसी से बातचीत कर जल्द स्पीड ब्रेकर लगवाने हेतु आश्वस्त किया. सांसद के साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो, किसान मोर्चा भाजपा के जिलाध्यक्ष मुचीराम बाउरी, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष बासुदेव मंडल, सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो, कमलपुर मंडल अध्यक्ष प्रधान चंद्र महतो, बिरेन महतो, परीक्षित महतो, रवि गोप आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- मुसाबनी : फॉरेन रंगामटिया विजेता, फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट