
Ghatshila : पोटका प्रखंड के जानमडीह पंचायत भवन में मंगलवार को जानमडीह पंचायत के उप मुखिया का चुनाव पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में हुआ जिसमें मोयना मंडल उपमुखिया निर्वाचित हुई. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपमुखिया का निर्वाचित प्रमाण पत्र मोयना मंडल को दिया. इससे पहले सभी नवनिर्वाचित पंचायत के पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान पंचायत सचिव अख्तर हुसैन, पंचायत के मुखिया काली पदो सरदार, पोल्टू मंडल, मुकेश सीट, सेनाशीष मंडल, रथीन मंडल आदि मौजूद थे.