
Ranchi: रविवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा राज्य कमिटी की बैठक मोराबादी मैदान में संजय कुमार दुबे की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में 22 जिलों के जिलाध्यक्ष और जिला सचिव भी मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया गया है कि यदि 14 मार्च 2021 तक 65 हजार पारा शिक्षक साथियों का स्थायीकरण करते हुए वेतनमान नहीं दिया गया तो वे घेराव करेंगे. इसके अलावा उन्होंने अप्रशिक्षित और एनसी अंकित पारा शिक्षकों के 22 महीनों के बकाया मानदेय की मांग की है.
अन्य मांगें जिसके पूरा नहीं होने पर होगा आंदोलन
यदि पलामू के छतरपुर, नौडीहा बाजार प्रखंड के 436 पारा शिक्षकों के बकाया मानदेय भुगतान नहीं हुआ तो भी आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने पूर्व की सरकार में पारा शिक्षकों पर हुए मुकदमे को भी वापस लेने की मांग की है. टेट विसंगित के मानदेय भुगतान और हजारों पारा शिक्षकों के पूर्व वित्तीय वर्ष के भुगतान कराने की मांग की है. पारा शिक्षक संघ का कहना है सभी मांगे पूरी होनी चाहिये अन्यथा वे घेराव करेंगे.
किस तारीख को किस जिला के पारा शिक्षक घेरेंगे विधानसभा
15 को गिरिडीह, रामगढ़, देवघर, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम,
16 को चतरा, गढ़वा, सिमडेगा, गोड्डा, पश्चिमी सिंहभूम
17 को हजारीबाग, लातेहार, पाकुड़, रांची, खुंटी
18 को पलामू, धनबाद, कोडरमा, सरायकेला खरसावां
19 को गुमला, दुमका, जामताड़ा, साहेबगंज, बोकारो के पारा शिक्षक साथी शामिल होंगे.