
Motihari: निगरानी विभाग की ओर से बुधवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में मोतिहारी के कार्यपालक अभियंता मधुकांत मंडल के ठिकानों पर छापेमारी की. सूचना है मिली जानकारी के अनुसार अब तक इंजीनियर के पास है नगद 5 लाख सहित बैंकों के दस्तावेज एलआईसी के कागजात सहित कई निवेश के कागजात की भी जानकारी मिली है. इस कार्रवाई को लेकर निगरानी के डीएसपी संजय जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जांच में पांच लाख रुपये,कई बैकों के पासबुक,एलआईसी के कागजात और विभिन्न संस्थाओं में निवेश के कागज बरामद हुआ है. अभी जांच जारी है.
निवेश के और कागजात मिलने की संभावना डीएसपी निगरानी ने जताया है. इस दौरान उनके कार्यालय कक्ष में जांच करने के बाद उनके गोपालपुर राजाबाजार स्थित किराये के मकान में जांच शुरू किया है. कार्यपालक अभियंता मधु कांत मंडल पर आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच करने पटना से निगरानी की टीम मोतिहारी पहुंची है. जांच के बाद ही कितनी सम्पति है यह स्पष्ट हो पायेगा. इधर मिली जानकारी के अनुसार मधु कांत मंडल के भागलपुर निवास पर भी निगरानी की टीम जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: बिहार की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता जीती, दुबई का खिताब किया अपने नाम

