
Motihari : जिले में बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार को हथियार के बल पर बैंक कर्मी से 1.09 लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने हथियार के बट से मारकर बैंक कर्मी को जख्मी भी कर दिया.
घटना के बाद बैंक कर्मी का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर बैंक कर्मी पर गोली भी चला दी, जिसमें बैंक कर्मी बाल बाल बच गये. सूचना मिलते ही पीपरा कोठी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें:सपा नेता की दबंगई, मंदिर के अंदर दो भक्तों को लात-घूंसों से पीटा, देखें वायरल हुआ VIDEO
घटना सूरजपुर जीवधारा पथ की घटना बताई जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र से कलेक्शन कर लौटने के दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है, जख्मी कर्मी बंधन बैंक के कर्मी बताये जा रहे हैं.


घटना के संबंध में बताया जा रहा है की एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पीपरा कोठी पुलिस अपराधियो के गिरफ्तारी में जुट गयी है.




इसे भी पढ़ें:पूर्व सीएम के सलाहकार सुनील तिवारी को राहत, हाइकोर्ट ने पीड़क कार्रवाई पर लगायी रोक