
Patna: राजधानी पटना में एक माह पहले हुई अर्जुन मांझी की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. हत्या की वजह मां और बेटी का अवैध संबंध रही है. खास बात यह है कि मां और बेटी दोनों का अवैध संबंध एक ही व्यक्ति से था. अर्जुन मांझी मां-बेटी को इससे रोकता था. जिसके बाद मां-बेटी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अर्जुन मांझी को रास्ते से हटा दिया. घटना फुलवारीशरीफ अंतर्गत गौरीचक थाना का है. पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक की पत्नी और बेटी समेत इनके आशिक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
सिद्धू नामक एक व्यक्ति से अर्जुन की पत्नी राजमणि देवी और बेटी पूनम कुमारी का अवैध संबंध था और इसका विरोध अर्जुन करता था. जिसके बाद परेशान होकर पत्नी-बेटी ने आशिक से मिल अर्जुन मांझी की गला दबा कर हत्या कर शव मोड़हर नदी में फेंक कर फरार हो गये थे. पुलिस ने बताया कि पटना से शहर इलाके से छिप कर रह रहे अर्जुन मांझी की हत्यारोपित पत्नी राजमणि बेटी पूनम और प्रेमी सिद्धू को गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी जब मृतक अर्जुन के गांव रघुरामपुर के लोगों को मिली तो सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष थाने में जमा हो गये. लोग पुलिस प्रशासन से इन हत्यारोपितों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे.