
Patna: बिहार के मोस्ट वांटेड साइबर अपराधी मुन्ना कुमार को पत्रकार नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने पांच दर्जन से ज्यादा एटीएम और डेढ़ लाख रुपया नगद बरामद किया है. मूल रूप से मोकामा का रहने वाला मुन्ना कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है, जिसमें पूरे रैकेट का खुलासा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुन्ना एक साइबर गैंग चला रहा है , जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने छापामारी कर सिटी इलाके में ही एक एटीएम के पास गिरफ्तार किया है. करोड़ों रुपए के बाईपास में बन रहे उसके घर को जब्त करने की तैयारी में भी पुलिस लगी है.
