
New Delhi: भारत में 24 घंटे के भीतर पहली बार कोरोना के 60 हजार से अधिक मामले सामने आने के साथ ही शुक्रवार को देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20 लाख को पार कर गयी. वहीं, इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 13.78 लाख हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. महज दो दिन पहले ही कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 19 लाख के पार पहुंचा था.
देश में कोविड-19 के मामलों को एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का वक्त लगा था और 59 दिन में यह आंकड़ा 10 लाख के पार चला गया. इसके बाद संक्रमण के मामलों को 20 लाख का आंकड़ा पार करने में महज 21 दिन का वक्त लगा. यह लगातार नौवां दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.
इसे भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर किया कोर्ट केस
स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 67.98 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 62,538 मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 20,27,074 पर पहुंच गये. बीते 24 घंटे में 886 और लोगों के इस संक्रामक रोग से दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या 41,585 हो गयी है.
साथ ही इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 13,78,105 हो गयी. यानी देश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 67.98 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 6,07,384 मरीज उपचाराधीन हैं जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 29.96 प्रतिशत है। मरने वाले लोगों की दर गिरकर 2.07 प्रतिशत रह गयी है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार छह अगस्त तक कोविड-19 के लिए 2,27,88,393 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 6,39,042 नमूनों की जांच गुरुवार को की गयी.
इसे भी पढ़ें- मुंबई के ED दफ्तर में पिता और भाई संग पहुंची रिया, मनी लॉन्ड्रिंग पर पूछताछ
24 घंटे में 886 की मौत
बीते 24 घंटे में जिन 886 लोगों की मौत हुई है उनमें से 316 की महाराष्ट्र, 110 की तमिलनाडु, 93 की कर्नाटक, 72 की आंध्र प्रदेश, 61 की उत्तर प्रदेश, 56 की पश्चिम बंगाल, 27 की गुजरात, 26 की पंजाब, 17 की मध्य प्रदेश, 15 की दिल्ली और 12-12 लोगों की मौत राजस्थान और तेलंगाना में हुई.
ओडिशा और जम्मू कश्मीर में इस संक्रामक रोग से 10-10, झारखंड में नौ, बिहार में आठ, त्रिपुरा, पुडुचेरी और असम में पांच-पांच, केरल और हरियाणा में तीन-तीन, गोवा तथा अंडमान और निकोबार में दो-दो तथा मणिपुर में एक व्यक्ति ने जान गंवाई.
इस वैश्विक महामारी से अब तक 41,585 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इनमें से सबसे अधिक 16,792 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद तमिलनाडु में 4,571, दिल्ली में 4,059, कर्नाटक में 2,897, गुजरात में 2,583, उत्तर प्रदेश में 1,918, पश्चिम बंगाल में 1,902, आंध्र प्रदेश में 1,753 और मध्य प्रदेश में 946 लोगों ने दम तोड़ा.
राजस्थान में कोविड-19 से अभी तक 757, तेलंगाना में 601, पंजाब में 517, हरियाणा में 458, जम्मू कश्मीर में 436, बिहार में 363, ओडिशा में 235, झारखंड में 145, असम में 126, उत्तराखंड में 98 और केरल में 97 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 77, पुडुचेरी में 70, गोवा में 66, त्रिपुरा में 36, चंडीगढ़ में 20, अंडमान और निकोबार द्वीप में 16, हिमाचल प्रदेश में 14, मणिपुर में आठ, लद्दाख में सात, नगालैंड में छह और मेघालय में पांच लोगों की मौत हुई. अरुणाचल प्रदेश में इस संक्रमण से तीन जबकि दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो और सिक्किम में एक व्यक्ति ने जान गंवाई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मृतकों में शामिल 70 प्रतिशत से अधिक को पहले से ही अन्य बीमारियां थी.
इसे भी पढ़ें- क्या बिहार सरकार पटना में हुई घटना की जांच की इजाजत दूसरे राज्य की पुलिस को देने लगी है !
11652 677675This web page is known as a stroll-by for all of the info you wished about this and didnt know who to ask. Glimpse right here, and youll positively discover it. 86961