मानसून सत्र : लोकसभा अध्यक्ष मंगलवार को राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगी
संसद के बुधवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है
NewDelhi : संसद के बुधवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है जिसमें वह सदन का कामकाज सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा करेंगी. बैठक के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं के लिये रात्रि भोज भी रखा गया है. लोकसभा सचिवालय के अनुसार, स्पीकर सत्र के सुचारू रूप से चलने और लंबित विधेयकों को पारित कराने के लिये दलों का सहयोगी मांगेंगी. प्रधानमंत्री के रात्रिभोज में शामिल होने की उम्मीद है, हालांकि वे इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. यह बैठक संसद पुस्तकालय भवन में होगी. इससे पहले, सरकार और विपक्षी दलों के नेताओं की एक अन्य बैठक होगी.
इसे भी पढ़ें ; स्लिम पार्टी विवाद : उर्दू अखबार अपनी रिपोर्ट पर कायम, जावड़ेकर ने कांग्रेस को पाखंडी बताया
विपक्षी दल गुलाम नबी आजाद के कार्यालय में बैठक करेंगे
विपक्षी दलों ने भी सत्र के दौरान अपनी रणनीति तैयार करने के लिए आज एक बैठक बुलाई है ताकि विभिन्न मुद्दों पर संयुक्त एजेंडा बनाया जा सके. इसमें राज्यसभा के उपसभापति के संयुक्त उम्मीदवार का विषय भी शामिल है. कांग्रेस एवं अन्य दलों के नेता शाम को संसद भवन में राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के कार्यालय में बैठक करेंगे. दूसरी ओर, भाजपा की संसदीय कार्यकारी समिति की बैठक कल निर्धारित की गयी है. मानसून सत्र में हंगामे की आशंकाओं के बीच सरकार ने विपक्षी दलों से तीन तलाक विधेयक, पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने संबंधी विधेयक, बलात्कार के दोषियों को सख्त दंड के प्रावधान वाले विधेयक समेत कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने में सहयोग मांगा है.
सत्र में आतंकवाद, किसान, दलित उत्पीड़न, राम मंदिर के मुद़दे उठाये जायेंगे
विपक्ष जम्मू कश्मीर की स्थिति, पीडीपी-भाजपा सरकार के गिरने एवं आतंकवाद जैसे मुद्दे उठा सकता है. किसान, दलित उत्पीड़न, राम मंदिर, डालर के मुकाबले रूपये के दर में गिरावट, पेट्रो पदार्थों की कीमतों में वृद्धि जैसे मसलों पर भी विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा. एक महत्वपूर्ण विषय आंध्रप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने का भी हो सकता है जिसके कारण पिछले सत्र में तेलुगु देशम पार्टी ने भारी हंगामा किया था.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
Comments are closed.