
Chakradharpur: नौजवान मुहर्रम समिति नया वार्ड संख्या 06 चक्रधरपुर की एक बैठक पूर्व पार्षद मोहम्मद अशरफ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति ये नयी कमेटी का विस्तार किया गया जिसमें खलीफा पद के लिए मोहम्मद नदीम उर्फ़ शान बाबू का चयन किया गया. संरक्षक के रूप में मोहम्मद अशरफ पूर्व वार्ड पार्षद,अध्यक्ष के पद के लिए सादिक रज़ा उर्फ़ बाबू, सचिव शाहिद हुसैन उर्फ़ लारा, कोषाध्यक्ष सरवर अहमद उर्फ़ पेन्टर और दिलकरज़ा, उपाध्यक्ष दिलावर खान एवं मोहम्मद फ़िरोज़, सहसचिव राजन खान, अमन रज़ा बब्लू नगमा, अरशद नियाज़ उर्फ़ डब्लू, मोहम्मद सलीम, रेहान रज़ा, सरमद अहमद, मोहम्मद साबिर, दिलशेर खान, सदस्य शाहिद हुसैन, मोहम्मद रईस, ताज मोहम्मद, अजहर कमल, मोहम्मद साजिद, तौसिफ इकबाल एवं मोहम्मद अशरफ चुने गये. सबों ने कहा कि इस वर्ष मुहर्रम का अखाड़ा धूमधाम से निकाला जायेगा.