
Ramgarh: रामगढ़ स्थित गोपी धर्मशाला गोला रोड में राष्ट्रीय जनता दल के रामगढ़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजय राम पूर्व प्रत्याशी छतरपुर विधानसभा के द्वारा राजद रामगढ़ जिला अध्यक्ष पद के चुनाव संपन्न हुई .इस बैठक में सर्वसम्मति से मोहम्मद गुलजार को दूसरी बार रामगढ़ राजद जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मोहम्मद गुलजार ने बताया कि मुझे जो निर्विरोध जिलाध्यक्ष बनाया गया है उससे मैं खरा उतरूंगा और शिक्षा स्वास्थ्य , रोजगार और जो भी कल्याणकारी योजना सरकार के द्वारा है उसे ग्रामीणों तक पहुंचाने का कार्य करूंगा.
इसमें मुख्य से अतिथि विजय राम तथा विशिष्ट अतिथि अनुशासन समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी गोप प्रदेश महासचिव संतोष यादव, पूर्व राजद युवा जिला अध्यक्ष संजय यादव, मुखिया जानकी ठाकुर वाहिद अंसारी संतोष मिश्रा शौकत खान रामगढ़ नगर अध्यक्ष अशोक यादव मांडू प्रखंड अध्यक्ष अलीमुद्दीन अंसारी तथा रामगढ़ जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष रामगढ़ जिला के उपाध्यक्ष राजकुमार केसरी प्रधान महासचिव आलोक कुमार चौबे हाजी वाहिद अंसारी इसराइल अंसारी असलम खान अजय कुमार सिंह भगवान सिंह शैलेंद्र सिंह अवधेश यादव अजय यादव निसार अहमद मोहम्मद आसिफ पूजा कुमारी निक्की देवी रोमा कार्टून अकीरा खातून जीवा प्रवीण हीरालाल मुंडा आशीष देव सोनी देवी शांति देवी भंवरी देवी सरिता देवी उर्मिला देवी महेश प्रसाद इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित हुए.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के क्रियाकलाप पर भरोसा नहीं: लोबिन