
Ranchi: प्रदेश भाजपा के मुताबिक केंद्र सरकार देश के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर भी खुशियां लाने में लगी है. इसके विपरीत झारखंड में जनता बेहाल है. रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेश महामंत्री आदित्य साहु ने प्रेस वार्ता में कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश में प्रधानमंत्री मोदी लगातार लगे हुए हैं. इसी मूल मंत्र के साथ पिछले 8 सालों से केंद्र सरकार काम कर रही है. 21 मई को केंद्र ने पेट्रोल और डीजल में कटौती करके जनता को सौगात दी है. जनता गौरवान्वित महसूस कर रही है. पर इसके विपरीत झारखंड सरकार के रवैये से जनता में आक्रोश है. सरकार को चाहिये कि केंद्र की तर्ज पर वह भी कीमतों में कटौती कर राहत दे. प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाईक भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : RIMS में कैदी का इलाज कराने आई NIA की टीम के साथ डॉक्टरों की नोकझोंक
अनाज का बंदरबांट



आदित्य साहु ने कहा कि मोदीजी ने कोरोना संकट के बीच भी अपनी शानदार नेतृत्व क्षमता दिखायी. वैक्सीन, दवाओं का यहीं देश में निर्माण हुआ. दूसरे देशों को भी मदद दी गयी. आज दुनिया उनकी मुरीद है. कोरोना संकट के बीच करोड़ों नागरिकों को निःशुल्क राशन मुहैया कराया गया. पर झारखंड सरकार में इसका बंदरबांट हुआ. अब भी राशन वितरण में धांधली हो रही है. दो माह के राशन की बजाये लोगों को एक माह का ही मिल रहा है. एक माह का अनाज गायब कर दिया जा रहा है. किसानों को साल में 6 हजार रुपये देकर खाद, बीज के लिये मदद दी जा रही. उन्हें किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ रहा. नयी शिक्षा नीति का लाभ देश को मिलने लगा है. झारखंड में भी कई यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थान हाल के समय में खुले हैं.



इसे भी पढ़ें : SUMMER CAMP : कहीं लड़कियां ले रहीं कराटे का प्रशिक्षण, तो कहीं रेन डांस का बच्चे ले रहे मजा