
Ranchi : पंचायत चुनाव के अंतिम दौर की मतगणना का कार्य सम्पन्न होते ही राज्य से आदर्श आचार संहिता हटा दिया गया. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर दिया है. इसको लेकर सभी विभाग के वरीय पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है. राज्य के ग्रामीण इलाकों में पंचायत चुनाव को लेकर 9 अप्रैल आदर्श आचार संहिता लागू की गयी थी. आदर्श आचार संहिता हटने के साथ ही ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य शुरू हो जायेंगे.
इसे भी पढ़ें:36 हजार आदिवासी बहुल गांवों को आदि आदर्श ग्राम योजना से जोड़ा जायेगा : अर्जुन मुंडा