
Ranchi: रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरों ने एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाते हुए 30 लाख से ऊपर की मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मामले की जानकारी डोरंडा थाने को दी गई है जो फिलहाल मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. वहीं पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
दुकानदार की मानें तो इस वारदात को अंजाम देने से पहले दुकान की रेकी एक दिन पूर्व की गई थी और दुकान के सेंटर लॉक को भी डैमेज करने को लेकर लॉक में फेवीक्विक डाला गया था.
हालांकि दुकानदार ने लॉक को चोरी की वारदात से पहले बदल दिया था. बावजूद चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दे ही दिया और 30 लाख से ऊपर के मोबाइल फोन की चोरी की घटना को अंजाम दिया.


सीसीटीवी में में कैद हुई तस्वीर में एक चोर दुकान के अंदर दाखिल होते हुआ और चोरी की घटना को अंजाम देता हुआ नजर आ रहा है तो वहीं उसके तीन साथी दुकान के बाहर हैं. चोरी की वारदात को अंजाम देते समय किसी की नज़र इनपर न पड़े इसके लिए लेकर शटर पर एक चादर चोरों के द्वारा टांग दी गई और एक चोर वहीं सो गया.


इसे भी पढ़ें –पटनाः गंगा नदी में बाप-बेटे की डूबने से मौत