
Ranchi : रांची नगर निगम ने किराये पर उपलब्ध करानेवाली मोबाइल टॉयलेट को अपग्रेड कर दिया है. वहीं उसमें दी जानेवाली सुविधाएं भी बढ़ा दी गयी हैं. जिससे अब यूजर्स को पहले से ज्यादा बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. वहीं हाइजेनिक टॉयलेट के इस्तेमाल से कई तरह की बीमारियों से भी दूर रहेंगे. बताते चलें कि रांची नगर निगम से किसी भी तरह के आयोजन पर मोबाइल टॉयलेट हायर सकते हैं.
1500 और 2500 प्रतिदिन किराया
नगर निगम के पास 6 सीट और 10 सीट वाले मोबाइल टॉयलेट हैं. जिन्हें रांची नगर निगम क्षेत्र में किराये पर दिया जाता है. जिसके लिए अलग-अलग किराया भी निर्धारित है. 6 सीटवाले मोबाइल टॉयलेट के एक दिन का किराया 1500 रुपये है. वहीं 10 सीट वाले टॉयलेट का किराया 2500 रुपये है. नगर निगम क्षेत्र के बाहर भी इसकी सुविधा दी जायेगी. जिसके लिए एक्सट्रा चार्ज देना होगा.
इसे भी पढ़ें – UNDER-17 फीफा वर्ल्ड कप: झारखंड की महिला खिलाड़ियों का दल मिला सीएम से, अपने अनुभव साझा किए