
Chaibasa: मनोहरपुर पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप रहनेवाला निमेष प्रधान उर्फ जीतू है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मनोहरपुर नरसिंह आश्रम मोहल्ला निवासी दुर्गा ठठेरा ने घर से मोबाइल और पैसे चोरी करने संबंधी शिकायत मनोहरपुर थाना में दर्ज करायी थी. पुलिस ने मामले में पड़ताल करने के बाद कार्रवाई करते हुए जीतू प्रधान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके घर से चोरी गए दो मोबाइल एवं नगद 600 रुपये बरामद किया. इस संबंध में मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि निमेष प्रधान उर्फ जीतू पेशेवर चोर हैं. पुलिस उसे चोरी के मामले में पहले भी जेल भेज चुकी है.
ये भी पढ़ें- JAMSHEDPUR COURT NEWS : पुजारी के हत्यारे को उम्रकैद, 60 हजार रुपये जु्र्माना भी