
Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 15 के पास मोहम्मद आलम नामक युवक से बाइक सवार बदमाश ने मोबाइल की छिनतई कर ली. मोहम्मद आलम कुछ समझ पाता तब तक बदमाश मौके से तेज़ी से फरार हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. घटना बीती रात की है. मोहम्मद आलम ने बताया कि वह जवाहरनगर रोड नंबर 11 का रहने वाला है. वह ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौट रहा था. रास्ते में उसने अपनी मां को फोन करने के लिए जेब से मोबाइल निकली. वह अपनी मां का नंबर डायल कर बात ही कर रहा था तभी पीछे से एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर बदमाश आया और मोबाइल छीनकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
