
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के पणन पदाधिकारी (एमओ) अनिल कुमार की सेवा समाप्त कर दी गयी है. रिटायर एमओ अनिल कुमार को 28 जुलाई 2021 को एक साल के लिए संविदा पर बहाल किया गया था. खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अवर सचिव के आदेश से 21 सितंबर की तिथि से उन्हें सेवामुक्त किये जाने का आदेश जारी कर दिया गया है.

जारी आदेश के अनुसार अनिल कुमार की पत्नी विमला प्रसाद ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अनिल कुमार के कई रोगों से ग्रसित होने एवं मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की आशंका जताते हुए उन्हें काम करने में असमर्थ बताया था. इसके बाद विभाग ने उन्हें सेवा मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की. विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बाद अनिल कुमार की संविदा आधारित सेवा को समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया गया. अनिल कुमार खाद्य आपूर्ति सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग में पूर्व में पणन पदाधिकारी थे. सेवानिवृत होने के बाद उन्हें संविदा पर प्रतिनियुक्त किया गया था. जारी आदेश की सूचना अनिल कुमार को भी दे दी गयी है.
इसे भी पढ़ें – घोर लापरवाही : MGM की लिफ्ट अटकी, तीसरी मंजिल से उतर रहे हार्ट पेशेंट समेत 7 फंसे, हंगामा
Slide content
Slide content