
Ranchi : झारखंड के विकास आयुक्त अरूण कुमार सिंह ने मनरेगा योजना के साथ विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं से कन्वर्जन करके काम कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया ताकि मनरेगा मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध हो सके.
नेपाल हाउस सचिवालय में विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक में अरूण कुमार सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मनरेगा के प्रावधानों के तहत मजदूरों को समय पर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काम करें साथ ही वैसी योजनाएं लें जो लाभुकों व क्षेत्र के लिए लाभप्रद हो.
विकास आयुक्त ने कहा कि मनरेगा में 60:40 अनुपात में मनरेगा मजदूरी व सामग्री मद में राशि खर्च करनी है. ऐसे में यह प्रयास किया जा रहा है कि विभिन्न विभागों की वैसी योजनाओं के साथ कन्वर्जन कर काम कराया जाये जिससे मनरेगा मजदूरों को भी काम उपलब्ध कराया जा सके साथ ही मनरेगा के सामग्री मद से सामग्री भी ली जा सके.


इसे भी पढ़ें:विमान किराये में आई भारी कमी, ट्रेन से सस्ता हुआ हवाई सफर; जानें किस रूट पर कितना कम हुआ किराया




अन्य विभागों की योजनाओं को मनरेगा से जोड़ा जाये
इस मौके पर ग्रामीण विकास सचिव डॉ.मनीष रंजन ने कहा कि झारखंड में मनरेगा योजना से कई काम प्रारंभ किए गये हैं.
सरकार की प्राथमिकता है कि कृषि, स्कूली साक्षरता विभाग, पंचायती राज, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य कई विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं को मनरेगा से जोड़कर मनरेगा मजदूरों को काम उपलब्ध कराया जाये.
इसे भी पढ़ें:रिलीज होते ही इंटरनेट पर LEAK हुई रणवीर सिंह की 83, करोड़ों रुपये का हो सकता है नुकसान
नौ करोड़ मानव दिवस का हुआ है सृजन
इस अवसर पर मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि मनरेगा से अधिक से अधिक योजनाओं का क्रियान्वयन कराना सरकार की प्राथमिकता है.
अभी नौ करोड़ मानव दिवस का सृजन किया गया है इसे और बढ़ाया जायेगा. बैठक में कई विभागों के सचिव व अधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें:पटना के स्पेशल कोर्ट में 5 नक्सलियों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट