
Ranchi : मनरेगा के सोशल ऑडिट के स्टेट कोऑर्डिनेटर गुरजीत सिंह ने अपने पद इस्तीफा दे दिया. करीब छह साल के कार्य के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा ग्रामीण विकास विभाग को दिया है. गुरजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने अपना काम पूरी काम जवाबदेही और पारदर्शिता के साथ किया है. बता दें कि गुरजीत सिंह पर एक मामले में गड़बड़ी की जांच भी चल रही है.
सोशल ऑडिट में सामने आयी थी 52 करोड़ का वित्तीय गड़बड़ी
झारखंड में मनरेगा में 52, करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है. कुआं, तालाब और सड़क का निर्माण हुआ भी नहीं और उसकी राशि की निकासी कर ली गयी. वहीं, कई जगहों पर काम हुआ, लेकिन वहां उसका भुगतान ही नहीं किया गया. इसका खुलासा मनरेगा के सोशल ऑडिट में हुआ है. सोशल ऑडिट के आधार पर ग्रामीण विकास विभाग ने कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसके लिए राशि की वसूली की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : खबर का असर : एमजीएम शवगृह में एक माह से रखे लावारिस शवों की हुई अंत्येष्टि