
Ranchi: लातेहार जिले में अपराधियों ने चंदवा थाना क्षेत्र के डूमारो पंचायत स्थित कुर्मीटोला में एक घर में घुसकर एक मनरेगा ठेकेदार सरयू गंझू ढोंटी की गोली मारकर हत्या कर दी.
बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो-तीन की संख्या में आये अपराधियों ने गोली मारी व फरार हो गये. घटना स्थल पर 4 खोखा पड़ा हुआ देखा गया है.
इसे भी पढ़ें – देखिये वीडियो- साइबर क्राइम पर क्या कह रहे हैं पूर्व मंत्री रणधीर सिंह
फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. परिजनों के चीख-पुकार के बाद लोग जुटे लेकिन तब तक अपराधी पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग निकले.
बताया कि जाता है कि सरयू गंझू चंदवा ब्लॉक से जुड़कर मनरेगा योजना में करता था. घटना को किस कारण अंजाम दिया गया है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
इधर घटना के संबंध में पुछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना मदन कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है पुलिस जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें – कोरोना वैक्सीनेशन में पहले ही दिन अव्यवस्था, 200 का जगह मात्र 73 को लगा टीका