
Ghatshila: मांडर विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी नेहा तिर्की की शानदार जीत पर सोमवार को झामुमो प्रखंड कमेटी और कांग्रेस प्रखंड कमेटी ने संयुक्त रूप से मुसाबनी बस स्टैंड चौक पर लोगों के बीच लड्डू बांटे और एक – दूसरे को बधाइयां दी. इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य शंकर चंद्र हेंब्रम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण चंद्र बाग, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय शाह ने एक – दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जीत की मुबारकबाद दी. सभी ने कहा कि महागठबंधन की जीत हेमंत सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जीत है. साथ ही महागठबंधन की एकता की जीत है. इस अवसर पर झामुमो के डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, जोगो पातर, चंदन महाली, सामू महाली, सुनील महाली, कांग्रेस के मोहम्मद साबिर, मुन्ना मुखी, सुभाष पाल, मनीष बाग, मोहम्मद सनवर, एंथोनी दास, अकबर अली, अरबाज अली, मोहम्मद जुनेद आदि उपस्थित थे.