
Ranchi: झारखंड की राजनीति में लगातार कुछ ना कुछ देखने को मिल रहा है. सीएम हेमंत सोरेन की विधायकी की घोषणा अब बस औपचारिकता मात्र है. इसे देखते हुए यूपीए ने ठोस रणनीति पर आगे की तैयारी शुरू कर दी है. सुबह-सुबह सीएम आवास पर यूपीए दल के सभी विधायकों को बुलाया गया. मीडिया की भीड़ सीएम आवास के सामने थी. सीएम आवास में जो भी गाड़ियां जा रही थीं, उन सभी विधायकों की गाड़ियों में सूटकेस देखा गया. इससे एक दिन पहले गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि यूपीए के विधायक छत्तीसगढ़ जा सकते हैं.
कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी
न्यूज विंग ने यूपीए के कुछ विधायकों को यह जानने का प्रयास किया कि आखिर विधायक सूटकेस लेकर क्यों आए हैं. उनका कहना था कि अभी इस मामले पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. वहीं कुछ विधायकों ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. कोई कहीं नहीं जा रहा है. लेकिन बताया जा रहा है कि सभी विधायक पहले विधानसभा में जमा होंगे. वहां से एक बस से छत्तीसगढ़ या फिर कहीं और के लिए रवाना होंगे.
इसे भी पढ़ें: अवैध खनन घोटाला मामले में साहिबगंज डीएमओ से पिछले 5 दिनों से ईडी कर रही पूछताछ