
Jamshedpur : बर्मामाइंस में श्री गणेश पूजा कमेटी न्यू ब्वायज क्लब की ओर से भोग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित थे. इस दौरान क्लब के सदस्यों ने उन्हें भगवा वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने भोग भी ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने क्लब की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से पूजा का आयोजन को लेकर सराहना भी की. कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष शंकर राव, सचिव शंभू झा, आर गणेश राव, राम मुखी, राजा ठाकुर, साईं गुन्नू मुखी, कालेश्वर राव आदि उपस्थित थे.