
Jamshedpur : रविवार को जुगसलाई के विधायक सह झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक मंगल कालिंदी ने पटमदा प्रखंड की ओड़िया पंचायत के गेरुवाला गांव में विधायक निधि से निर्मित जलमीनार का ग्राम प्रधान भावनिधि महतो के साथ नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। इस दौरान नल से पानी निकलते ही गांव की महिलाओं ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पहले उनलोगों को चुआं का पानी पीना पड़ता था क्योंकि यहां चापाकल से पानी सालोंभर नहीं निकलता है। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, मुखिया संघ पटमदा के अध्यक्ष चंद्रशेखर टुडू, प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, सचिव दिवाकर टुडू, कोषाध्यक्ष जामिनि प्रमाणिक, दयाल महतो, कालीपद महतो, निर्मल मुर्मू, महेन्द्र महतो, विकास सहिस व रफीक अंसारी आदि मौजूद थे। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने ग्राम प्रधान के साथ शिव मंदिर से तालाब जाने वाली रास्ते का निरीक्षण किया एवं विधायक निधि से सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व विधायक ने हुडूम्बिल गांव में वरिष्ठ झामुमो नेता आनंदो महतो के घर पर आयोजित धरम पूजा का प्रसाद ग्रहण किया और उनके पोते-पोतियों को आशिर्वाद दिया। यहां ग्रामीणों की मांग पर दो दिनों के अंदर सभी 6 खराब चापाकलों की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही कालीपद महतो के घर के सामने 10 दिनों के अंदर नया चापाकल लगवाने का आश्वासन भी दिया। इससे पूर्व काश्मार गांव के गोप टोला में ग्रामीणों से समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों में स्वरूप गोप, रोहिन गोप, मनसाराम गोप, विश्वजीत गोप व अमृत गोप आदि ने पेयजल की समस्या से अवगत कराया। विधायक ने सोमवार को दो खराब चापाकलों की मरम्मत एवं अगले 10 दिनों के अंदर एक जलमीनार का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। इससे ग्रामीण काफी खुश नजर आए।
वहीं झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शम्भू दास की मांग पर दगड़ीगोड़ा आश्रम में एक जलमीनार का निर्माण हेतु आश्वासन दिया। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में विधायक ने कई जगहों पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और कई लोगों को आर्थिक मदद भी की।
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें – झारखंड में पाबंदियां रहेंगी जारी या मिलेगी राहत, आज होगा निर्णय