
Ranchi : विश्व दिव्यांगता दिवस पर शनिवार को नामकुम प्रखंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया. मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप एवं उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा ने दिव्यांगजनों के बीच उपकरण वितरित किये.
58 दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरण का वितरण
कार्यक्रम में सेल तथा एलिमको के सौजन्य से 58 दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया. खिजरी विधायक राजेश कच्छप एवं उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिव्यांगजनों के बीच उपकरण वितरित किये गये. साथ ही पशुधन योजना के तहत 80 लाभुकों को बतख चूज़ा, लैम्प्स नामकुम द्वारा चना बीज तथा कंबल वितरण भी किया गया. उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी.
मतदाता सूची में निबंधन के लिए लगाया गया कैंप
विश्व दिव्यांगता दिवस पर नामकुम प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों का वोटर आइडी कार्ड बनाने के लिए कैंप भी लगाया गया. जिसमें दिव्यांगजनों से फॉर्म-6 प्राप्त किये गये.
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, अंचल अधिकारी विनोद प्रजापति, सेल के कार्यपालक निदेशक निर्भीक बनर्जी, आशीष चक्रवर्ती, महाप्रबंधक माला हेंब्रम तथा उज्ज्वल भास्कर, प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, सांसद प्रतिनिधि, मुखिया सम्मिलित हुए. कार्यक्रम में सभी प्रखंड, अंचल, बाल विकास, जेएसएलपीएस कर्मी भी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें – ‘खतियान जोहार यात्रा’ के तहत 9 को पलामू आयेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तैयारी में जुटा झामुमो, कार्यकर्ताओं में उत्साह