
Godda : चन्दनकियारी विधायक सह भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष अमर बावरी ने हेमंत सरकार को तुष्टिकरण की राजनीति करने वाला व समाज को बांटने वाली सरकार कहा है. यह बातें बावरी ने गोड्डा जिला में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कही.
भाषा विवाद पर ये कहा
बावरी ने कहा हेमन्त सोरेन जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, उस क्षेत्र में अंगिका, खोरठा बोलने वाले 29% लोग हैं. इस भाषा को राजकीय भाषा से बाहर रखे जाने व उपहास उड़ाया जा रहा है. बावरी ने कहा कि उर्दू भाषा 0.3 भी नहीं बोली जाती है फिर भी से उसे राजकीय भाषा में शामिल किए गया है जो गलत है. उन्होंने कहा स्थानीय नीति की बात करने वाली सरकार यहां के खतियानी रैयतों को भी स्थानीयता से बाहर करने का काम कर रही है, यह सरकार केवल भ्रष्टाचार करने के लिए सत्ता पर बैठी है. इसका सड़क से लेकर सदन तक विरोध किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : कोरोना के साथ बढ़ने लगे पोस्ट कोविड के मरीज, रिम्स में 33 का चल रहा इलाज


