
Giridih : देशव्यापी बंद का सोमवार को गिरिडीह में मिलाजुला असर देखने को मिला. बंद समर्थकों से निपटने की लिए एक तरफ जहां सदर एसडीएम विशाल खलको के नेतृत्व में सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी पुलिस जवानों के साथ शहर में गस्त लगाते दिखे. वहीं दूसरी तरफ राजनीति दलों में जेएमएम के समर्थक अहले सुबह दुकानों को बंद कराते दिखे. तो कांग्रेस के अलग अलग गुट में कांग्रेसी नेताओं ने बाइक रैली निकाली. एक गुट का मोर्चा खुद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा संभाल रहे थे. तो दूसरे गुट का नेतृत्व अजय सिन्हा मंटू कर रहे थे. इसी दौरान बाइक में एक मासूम बच्चे को भी पार्टी का झंडा थमा दिया गया था. लिहाजा, कांग्रेस के बंद में शामिल समर्थकों के साथ पार्टी का झंडा लिए बच्चे की फोटो जब सामने आई. तो यह चर्चा का विषय भी रहा. वैसे एक दिवसीय बंद के दौरान पूरे शहर में कोई किसान संगठन कहीं नजर नहीं आया.
Slide content
Slide content
जुलूस में शामिल बच्चा बना चर्चा का विषय
इधर कांग्रेस के जुलूस में शामिल मासूम बच्चे को लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा का कहना है कि अब कोई पार्टी का झंडा लेकर बच्चे के साथ शामिल होगा तो उसे क्या कहा जा सकता है. जिसने बच्चे को जुलूस में साथ लिया वो पार्टी का कार्यकर्ता नहीं है.