
Ranchi: रविवार को कांके प्रखंड अंतर्गत सियार टोली व सांगा गांवों के इर्द-गिर्द चल रहे ईंट भट्ठों में कार्यरत मजदूरों एवं उनके बच्चों को गर्म कपड़े दिए गये जहां बच्चों को गरम टोपियां, स्वेटर दिये गये, वहीं बड़ों को स्वेटर, पैंट, जींस आदि दिए गए.
मिशन वन मिलियन स्माइल के समन्वयक उप समाहर्ता संजय कुमार ने बताया कि आज यहां बच्चों व बड़ों सब मिलाकर कुल 250 लोगों के बीच गर्म कपड़े वितरित किए गए. बताया कि यहां काम कर रहीं महिला मजदूरों की मांग पर यहां की सभी महिलाओं को साड़ियां भी शीघ्र उपलब्ध कराई जा रही हैं.
मौके पर मानस उत्थान संस्था के अध्यक्ष विजय पाठक, भट्टा व्यापारी सुभाष साहू, बलवंत साहू आदि मौजूद थे.