
Jamshedpur : बोड़ाम थाना क्षेत्र में डिमना डैम से 59 वर्षीय गोपाल साहिस का शव बरामद किया गया.वह हुलुदबनी का रहने वाला था और इलाके में चौकीदार का काम करता था. उसके बेटे राजू साहिस के मुताबिक उनके पिता दो दिन से गायब थे. इसकी जानकारी उसने थाने में भी दी थी. इसी बीच शुक्रवार को लेक से एक शव पाया गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.सूचना पाकर बोड़ाम पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया, जिसकी पहचान गोपाल सहिस के रूप में की गई. फिलहाल नहाने के दौरान उसकी लेक में डूबने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है. उसके बाद ही गोपाल के मौत के सही कारणों के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है.