
Ranchi: राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में एक कुआं से लापता व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक का नाम समीम अंसारी है और वह कानन्दू गांव का रहने वाला था. समीम अंसारी पिछले 2 जनवरी से लापता था. हालांकि परिवार वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन समीम अंसारी का पता नहीं चल पाया. इसके बाद पिथोरिया थाना में लिखित आवेदन देने के बाद पिठोरिया थाने की पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने आसपास के तालाब में छानबीन की लेकिन शमीम अंसारी का पता नहीं चल पाया था. कल गांव के ही तालाब के बगल में, खेत मे लापता समीम अंसारी का चप्पल ग्रामीणों को मिला जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल था. तालाब को खंगालने की कोशिश की गई थी लेकिन समीम अंसारी का शव नही मिला.
हत्या की आशंका
कुआं में शव मिलने के बाद परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. परिवार वालों ने बताया कि बीते 2 जनवरी को काम के बहाने से घर से शमीम बाहर गए थे. जिसके बाद वह वापस नहीं लौट पाए. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि उनकी हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया हो. ताकि लोगों को यह पता चले कि शमीम अंसारी ने आत्महत्या कर ली है. पिठोरिया थाने की पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है पिठोरिया थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले की सही जानकारी पता कर ली जाएगी.


इसे भी पढ़ें : कोरोना से बेहाल दुनिया: अमेरिका में एक दिन 10 लाख से अधिक संक्रमित मिले



