
Giridih: नगर थाना इलाके के भंडारीडीह में शरारती तत्वों ने शुक्रवार की देर रात एक घर में आग लगा दी. गृहस्वामिनी ज्योति देवी और उनके बेटे अनुज और आलोक स्वर्णकार ने इस मामले में पड़ोस में रहने वाले रविंद्र और प्रेम स्वर्णकार पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है. ज्योति देवी के घर में लगी आग को जब उनके कई पड़ोसियों ने देखा तो उसके बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि घटना तब हुई जब घर में सभी गहरी नींद में थे. इसी दौरान ज्योति देवी को जलने की गंध मिली तो ज्योति देवी ने अपने दोनो बेटो को उठाया. इसके बाद आग से बचने के लिए जब उन्होंने बाहर निकलने का प्रयास किया तो मुख्य दरवाजा में बाहर से कुंडी लगा हुआ था. किसी तरह बेटे ने पड़ोसियों को फोन कर दरवाजा खुलवाया और सभी बाहर निकले. इस घटना में पीड़िता ने घर में रखे नकदी समेत कई महंगे सामान के जल जाने की बात कही है. इधर शनिवार सुबह नगर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ः सगे बड़े भाई की हत्या करने वाला आरोपी सिमडेगा से गिरफ्तार