
Ranchi: राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र के रेन्डो रिंग रोड में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एख 16 साल की लड़की की मौत हो गई. मृतक अंजलि कुमारी रेन्डो गांव की रहने वाली थी. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रिंग रोड को जाम कर प्रदर्शन किया. काफी देर तक रिंग रोड जाम रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में कांके थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया, जिसके बाद परिचालन शुरू हो पाया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रेन्डो गांव की रहनेवाली अंजलि सड़क किनारे चल रही थी, तभी तेज गति से आते एक वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वाहन चालक वाहन को लेकर भागने में सफल रहा.
हादसे पर हंगामा


बच्ची की मौत पर रेन्डो गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए. और रिंग रोड पर टायर जला कर सड़क के दोनों लेन को जाम कर दिया. इस जाम के कारण दोनों लेन में वाहनों की लम्बी लाइन लग गई. बाद में मौके पर कांके थाना की पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया और जाम हटाया.


इसे भी पढ़ेंः कोल कारोबार में TPC कनेक्शनः HC का जांच कमेटी बनाने का निर्देश जबकि CM की अनुमति के लिए 2.5 साल से लंबित है SIT का प्रस्ताव