
Ranchi : झारखंड विधानसभा का शीतकालनी सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा. सत्र में मुख्यमंत्री के प्रभाराधीन विभागों से संबंधित प्रश्न, ध्यानकर्षण, निवेदन, याचिका, विधेयक व संकल्प आदि सभी प्रकार की विधायी सूचनाओं के उत्तर देने के लिए मंत्रियों को विभागवार जिम्मेवारी तय कर दी गई है. मंत्री आलमगीर आलम गृह, कारा व आपदा प्रबंधन विभाग आपदा प्रबंधन सहित, मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग, कार्मिक, मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग तथा विधि विभाग से संबंधित सवालों का जवाब देंगे.
इसे भी पढ़ें : युवाओं को हुनरमंद बनाने में आईआईएफएल वेल्थ दे रही सरकार एवं कल्याण गुरुकुल का साथ
इसी प्रकार मंत्री चंपई सोरेन वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, मंत्री जोबा मांझी राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग निबंधन को छोड़कर और सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेस विभाग के सवालों का जवाब देंगी. जबकि, मंत्री बादल पत्रलेख खान एवं भूतत्व विभाग, पथ निर्माण विभग व भवन निर्माण विभाग, मंत्री मिथिलेश ठाकुर जल संसाधन, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, उद्योग और सूचना एवं जन संपर्क विभाग से सम्बंधित सवालों के जवाब देंगे. वहीं, मंत्री सत्यानंद भोक्ता नगर विकास व आवास विभाग और मंत्री बन्ना गुप्ता ऊर्जा विभाग के सवालों का जवाब देंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग संसदीय कार्य ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई.
इसे भी पढ़ें : एक्लव्य आवासीय विद्यालय के लिए दूसरी जगह तलाशने में जुटा प्रशासन