
Chatra : स्थानीय विधायक सह राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय परिषर से 10 कचरा उठाव वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन वाहनों द्वारा नगरपरिषद क्षेत्र के सभी वार्ड में जाकर कूड़ा-कचरा उठाने का कार्य किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः धनबाद के वासेपुर में जमीन कारोबारी लाला खान की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कर्मियों एवं आमजनों के बीच मास्क, सैनिटाइजर, साबुन का वितरण किया. इसके अलावे उन्होंने आमजनों से अपील किया कि कोरोना माहमारी से खुद को सुरक्षित रखने हेतु साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें.
अपील किया कि सभी टीकाकरण कराएं. टीकाकरण हेतु cowin.gov.in पर खुद को पंजीकृत कर स्लॉट बुक करें. बाहर निकलते समय फेस मास्क का इस्तेमाल करें, सामाजिक दूरी बनाए रखें एवं निरंतर अपने हाथों को अच्छे से सेनेटाइज अथवा साबुन से धोते रहें.
इसे भी पढ़ें : रांची में चोरों ने कोरोना से मृत व्यक्ति के घर में की चोरी
“स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह” अंतर्गत दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें. मौके पर मंत्री संग मुख्य रूप से नगरपरिषद अध्यक्ष, गुंजा देवी, उपाध्यक्ष, सुदेश कुमार समेत कई वार्ड पार्षद, समाजसेवी, नगर परिषद पदाधिकारी/कर्मी, स्थानीय लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ेंः एसीएमएस हॉस्पिटल में मरीज के इलाज में देरी से हो गयी मौत, परिजन ने सीएम से लगायी कार्रवाई की गुहार