
Ranchi/Deoghar: देवघर की जिला परिषद सदस्या पिंकी कुमारी ने कृषि मंत्री रणधीर सिंह पर थप्पड़ जड़ने का आरोप लगाया है. सारठ में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान महिला ने थप्पड़ जड़ने की बात है. साथ ही बताया कि मुझे गालियां भी दी.


इस पर सफाई देते हुए रणधीर सिंह ने कहा कि महिला विक्षुब्ध है. महिला दौड़ते हुई आयी और मेरा कॉलर पकड़ लिया. मुझे गाली भी दी. मैं चुपचाप बर्दाश्त करता रहा. मैंने महिला पर हाथ नहीं उठाया है. मंत्री ने कहा कि महिला ने जुलूस के दौरान ही झगड़ा किया.
मेरे बॉडीगार्ड पर ही हाथ उठाया. घटना महुआटांड के कलाझरिया की है. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मामले को शांत कराया.
मंत्री बोले, आरोप लगाना आम बात है
मंत्री ने महिला जनप्रतिनिधि द्वारा लगाये गये आरोप पर कहा कि आरोप लगाना आम बात है. कोई भी किसी पर आरोप लगा देता है. महिला पिंकी देवी साफ कह रहीं हैं कि मंत्री ने मुझे थप्पड़ मारा है साथ ही मेरा चश्मा तोड़ दिया है.
मंत्रीजी का कहना है कि यज्ञ समिति में पहले से ही लड़ाई चल रही थी. झगड़ा क्यों हुआ मुझे पता भी नहीं चला.
मुख्यमंत्री से कर रहा था बात महिला ने आकर कॉलर पकड़ा
रणधीर सिंह ने बताया कि किससे किसकी लड़ाई हुई है, मुझे पता भी नहीं है. मैं आदरणीय मुख्यमंत्री जी से बात कर रहा था. दुमका में कोई कार्यक्रम में नहीं जा पाया था.
इस दौरान वो दौड़कर आयी और मेरा कॉलर पकड़ लिया. मैंने किसी तरह की कोई हाथापाई नहीं की है. मैंने महिला को माफ कर दिया है.