
Hazaribagh: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पिछले दिनों किरासन तेल के फटने से हुए हादसे के शिकार पीड़ित परिवार से मिलने अमनारी पहुंचे. पीड़ित परिवार का हाल-चाल जाना, साथ ही उन्हें आर्थिक मदद भी की.
इसे भी पढ़ें: रेलवे ने चुपके-चुपके कम दूरी की ट्रेनों का किराया बढ़ाया
मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि हर तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ दिये जायेंगे. उन्होंने मौके पर घटना की जानकारी दूरभाष के माध्यम से खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव को दी. मंत्री ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में सरकार आपके साथ खड़ी है. ईलाज के साथ-साथ हरसंभव सहयोग किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: डीएसपीएमयू : हंगामा, लेटलतीफी और आलोचना के नाम रही सीनेट की पहली बैठक