
Ranchi : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सीएम हेमंत सोरेन से लोक अभियोजक के खाली पदों पर नियुक्ति का आग्रह किया है. इस संबंध में बुधवार को सीएम से मिल कर उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा. इसमें कहा कि झारखंड में अलग-अलग जिलों में लोक अभियोजक के पद खाली रहने से समस्या आ रही है. अभियोजक के स्वीकृत पदों की संख्या 25 है पर एक भी अभियोजक अभी नहीं हैं. अपर लोक अभियोजक के 120 और सहायक लोक अभियोजक के 250 पद स्वीकृत हैं. इन पदों के विरुद्ध मात्र 55 एवं 60 अभियोजक ही सेवा दे रहे हैं. साथ ही सरकार के वर्तमान सभी सेवा एवं पदों में प्रोन्नति पर रोक लगी है.
इसे भी पढ़ें:राज्य में आदिम जनजाति समुदाय के लिए बाइक एम्बुलेंस की सेवा होगी शुरू: मंत्री बन्ना गुप्ता
इससे लोक अभियोजक संवर्ग में उत्तरोत्तर प्रोन्नति नहीं होने से भी आदर्श स्थिति नहीं है. रिक्ति के कारण जिला न्यायालयों में आपराधिक न्यायिक प्रणाली प्रभावित हो रही है. अगर तत्काल संभव हो तो रिटायर्ड लोक अभियोजकों से सरकार सेवा लेने की दिशा में पहल करे.
इसे भी पढ़ें:पेट्रोल सब्सिडी के लिए ऐप लांच, जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ