
Deoghar: सूबे के कृषि मंत्री सह जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बादल पत्रलेख अपने गृह क्षेत्र के दौरे के क्रम में रविवार को जहां लोगों की समस्याओं को सुन समस्याओं के समाधान का निर्देश अधिकारियों को दिया. वहीं शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया व आपदा प्रबंधन से 4 लाख का मुआवजा दिलाने सहित हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. आज अहले सुबह से कृषि मंत्री अपने अस्थायी आवास सारवां प्रखंड के भंड़ारो पंचायत सचिवालय में पहुंचे क्षेत्र के विभिन्न लोगों मिले. साथ ही सोनारायठाढ़ी प्रखंड कुसुमथर पंचायत के लालूडीह गांव निवासी सुखदेव हांसदा का दो दिन पूर्व वज्रपात से आकस्मिक निधन हो जाने पर आज अपने काफिले के साथ कृषि मंत्री मृतक के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजाओं को ढाढस बंधाया. साथ ही नियमानुसार मुआवजा दिए जाने सहित हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस बात की जानकारी उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, कांग्रेस व जेएमएम प्रदेश कमेटी को टैग करते हुए ट्वीट कर दी है.
जनता ही मेरा घर परिवारः बादल
मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि जनता ही मेरा घर परिवार है और उनके दुःखी होने से मुझे आत्मिक और मानसिक पीड़ा होती. मुझे जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र की जनता के अलावा झारखंडी मानुष के दुःख तकलीफ को हल कर अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वाह कर झारखंड को विकास के पैमाने में आगे जाने की दिशा में काम करने की बड़ी जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी ने मुझे पर सौंपा है. पार्टी व जनता के उम्मीद पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि जनता का मान सम्मान सर्वोपरि है. किसी भी काम के लिए जनता मुझे सीधे या टीम बादल के सदस्यों के माध्यम संपर्क कर सकते हैं. टीम बादल के सदस्य जरमुंडी विधानसभा को अपना घर परिवार समझ कर और भी मजबूती के साथ काम करें, ताकि जरमुंडी को माडल विधानसभा के रूप में जाना जाए.


इसे भी पढ़ें : सीढ़ी से गिरे RJD सुप्रीमो लालू यादव के कंधे की हड्डी टूटी, राबड़ी आवास पर हुई घटना



