
Ranchi: आज की पूछताछ में ईडी को खनन मामले में संतोषजनक जवाब नहीं मिले हैं. आज की पूछताछ में कई ऐसे सवाल थे जिसका जवाब माइनिंग ऑफिसर नहीं दे सके. पूछताछ में ईडी को जो जानकारी मिली है उन सभी का क्रॉस वेरिफिकेशन आईएएस पूजा सिंघल से की जाएगी. आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार सिंह की रिमांड की अवधि 4 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. कल आईएस पूजा सिंघल और माइनिंग ऑफिसर के साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी. ईडी की टीम कल गढ़वा और दुमका जिले के माइनिंग ऑफिसर से पुछताछ करेगी और पूजा सिंघल से क्रॉस वेरिफिकेशन की जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज की पूछताछ अवैध बालू खनन और पत्थर खनन से संबंधित हुई है.
ईडी को जानकारी मिली है कि अवैध बालू खनन के माध्यम से ही मनी लॉन्ड्रिंग का खेल खेला जा रहा था. अवैध बालू खनन और पत्थर खनन मामले में माइनिंग ऑफिसर ने कई ऐसे सवाल थे जिसका जवाब उन्होंने नहीं दिया है.
इसे भी पढ़ें:सोरेन परिवार ने झारखंड को किया कलंकित और शर्मसार, बदली कार्यपालिका की परिभाषाः बाबूलाल मरांडी


