
Ranchi : राज्य सरकार ने पलामू डीसी शशि रंजन से स्पष्टीकरण पूछा है. उनके ऊपर अपने करीबियों के नाम खदान आवंटन करने का आरोप लगा है. कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग ने इन आरोपों का यथाशीघ्र जवाब देने का निर्देश दिया है. विभाग को विभिन्न माध्यमों से यह जानकारी राज्य सरकार को मिली थी कि पलामू डीसी के पद पर रहते हुए नौडीहा बाजार, पलामू में 4.17 एकड़ जमीन (प्लॉट संख्या 297, 299, 302, 304, 306) पर क्रशर प्लांट, स्टोन चिप्स के लिए जय मंगला विंध्यवासिनी स्टोन और प्राइम स्टोन को आवंटन किया गया. इसमें पलामू डीसी शशि रंजन की भूमिका संदिग्ध है.
इन कंपनियों में अंजना चौरसिया का नाम है जिस पर डीसी के करीबी होने की बात है. लीज का एग्रीमेंट जिले में डीसी के साथ ही होता है. शिकायतकर्ताओं ने इसे आपत्तिजनक बताया था और जांच की मांग भी की थी. बता दें 23 मई को ही पलामू डीसी को कनीय बेसिक रेट में राज्य सरकार ने प्रमोशन भी दिया है. पलामू डीसी के स्पष्टीकरण के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें – विशाल चौधरी को ईडी ने किया गिरफ्तार

