
Ranchi: देश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन है. 25 मार्च से जारी लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. जो 31 मई तक चलेगा. इस लॉकडाउन को बीच सबसे अधिक परेशानी अगर किसी को हुई तो वो हैं देश का मजदूर. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों से इस लॉकडाउन ने जहां रोजगार छीन लिया. वहीं पैसे की तंगी और खाने के भी लाले पड़ गये.
इसे भी पढ़ेंः#CoronaUpdate: देश में सवा लाख से ज्यादा संक्रमित, एक दिन में सामने आये रिकॉर्ड 6654 नये केस
मजबूरी में मजदूर हजारों किलोमीटर की दूरी पैदल ही नाप रहे हैं. हालांकि, सरकार की ओर से इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन वो नाकाफी साबित हो रहे हैं. आलम ये है कि कोई चेन्नई से कोई मुंबई से पैदल ही अपने गांवों के लिए निकल पड़े.रास्ते में मदद मिली तो ठीक नहीं तो भूखे-प्यासे ही चल रहे हैं. ऐसे ही कुछ मजदूर अपना दर्द न्यूजविंग के साथ साझा कर रहे हैं.