
Jamshedpur : एक ओर जहां कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम में कुछ महीनों में कई फेर बदल और सौंदर्य करण हुआ है लेकिन अस्पताल परिसर के कुछ जगहों पर प्रबंधक का ध्यान नही जा पाया है या फिर यह कहे कि अनदेखी की जा रही है. जहां शौचालय का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है वही चारदीवारी भी टूटी पड़ी है यह नजारा है अस्पताल के मुख्य गेट से वैक्सीन सेंटर की ओर जाने वाली राह का जहां ए ब्लॉक बिल्डिंग के शौचालय का पाइप क्षतिग्रस्त होने से सारा गंदा पानी सड़क पर बह रहा जिससे वहां से गुजरने वाले लोगो और समीप ही 5 रुपये वाली सरकारी भोजनालय में आने वाले लोगो को बदबू का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा नही है कि इस ओर सिर्फ मरीज या उसके परिजन ही आना जाना करते है बल्कि कई डॉक्टर्स भी रोजाना आते जाते है. इस बारे में लोगो का कहना है कि सड़क बनने के कई महीनों पूर्व से गंदा पानी बहता आ रहा है ऐसी ही स्तिथि में सड़क भी बन गई लेकिन पाइप दुरुस्त नही किया गया जिस वजह से आज भी गन्दा बदबूदार पानी सड़क पर बह रहा है.
वैक्सीन सेंटर की चारदीवारी भी टूटी
वही कोविड वैक्सीन सेंटर के चारदीवारी का एक हिस्सा भी विगत 4 महीनों से टूटा पड़ा है जिस ओर अस्पताल प्रसाशन अनदेखी कर है, जिस वजह से किसी भी दिन छतिग्रस्त दीवार का अन्य हिस्सा भी धराशायी हो सकता है जो दुर्घटना को दावत दे रहा है. अस्पताल में मौजूद होमगार्ड जवानों ने बताया कि आंधी तूफान में पेड़ गिरने से दीवार टूट गयी थी और कुछ हिस्सा छतिग्रस्त हो गया है बगल में ही छाया नगर बस्ती है टूटी चारदीवारी से लोग आना जाना ना करे इसलिए झाड़ी लगा दी गई है लेकिन पास ही भवन में एसी लगा हुआ है उसकी चोरी ना जो जाय इसके लिए अस्पताल में तैनात 90 सुरक्षा कर्मियों में से एक तीनों शिफ्ट में सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रहते है. इसकी जानकारी कई बार अस्पताल प्रबंधक को दी गई लेकिन अब तक कोई पहल नही हो पाई है. इस मामले में अस्पताल के उपाध्यक्ष नकुल चौधरी को संज्ञान में दिए जाने पर कहा कि जल्द ही संबंधित विभाग को सूचित कर व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा.