
Mumbai : बालाजी टेलीफिल्म्स ने घोषणा की है कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘मेंटल है क्या’ का नाम बदलने का निर्णय किया है.
दरअसल ऐसी खबर थी कि सेंसर बोर्ड ने इस नाम को लेकर कुछ आपत्ति दर्ज की थी. जिसके बाद इसके नाम को बदलने का फैसला लिया गया.
इसे भी पढ़ें- कर्नाटक में जन्मी भारतीय मूल की प्रिया सेराव ने जीता ‘मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया’ का खिताब


इस वजह से बदला गया फिल्म का नाम




प्रकाश कोवेमालुदी के निर्देशन में बनी इस थ्रिलर फिल्म में राजकुमार राव और कंगना रनौत हैं. इस फिल्म के नाम को कुछ लोग खराब और मानसिक रूप से परेशान लोगों के लिए असंवेदनशील बता रहे थे.
एक बयान में बालाजी टेलीफिल्म्स के प्रवक्ता ने बताया कि फिल्म का टाइटल बदलकर ‘जजमेंटल है क्या’ कर दिया गया है. प्रवक्ता ने कहा कि उनका मकसद किसी की भावना को ठेस या तकलीफ पहुंचाने का नहीं था.
इसे भी पढ़ें- आलिया-रणवीर की ‘गली बॉय’ इंडियन फिल्म फेस्टीवल ऑफ मेलबर्न में होगी प्रदर्शित
26 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का नाम ‘मेंटल है क्या’ से बदलकर ‘जजमेंटल है क्या’ कर दिया है. छोटे-मोटे बदलावों के साथ सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दे दिया है.
साथ ही इसे रिलीज करने की इजाजत भी दे दी है. सेंसर बोर्ड की तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी.