
Ranchi: पूर्व मंत्री सरयू राय की किताब “मेनहर्ट नियुक्ति घोटाला लम्हों की खता” का विमोचन सोमवार को रांची में हुआ. किताब विमोचन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक प्रेस रिलीज जारी की है. उन्होंने अपने रिलीज में सरयू पर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि सरयू राय जी की किताब मेनहर्ट पर आयी है, जिसमें मेरे नाम का उल्लेख है. ऐसी स्थिति में झारखंड की जनता को सच जानने का अधिकार है. यह एक ऐसा मामला है, जिसे विधायक सरयू राय समय-समय पर उठा कर चर्चा में बने रहना चाहते हैं. उन्होंने पहले भी कई बार इस मुद्दे को उठाया है. जनता यह जानना चाहेगी कि आखिर बार-बार मेनहर्ट का मुद्दा उठा कर राय जी क्या बताना चाहते हैं? किस बात को लेकर उन्हें नाराजगी है? कहीं ओआरजी को दिया गया ठेका रद्द करने से तो वे नाराज तो नहीं हैं? जिस मेनहर्ट पर यह किताब है, वह मामला बहुत पुराना है. इसकी जांच भी हो चुकी है. सचिव ने जांच की, मुख्य सचिव ने जांच की, कैबिनेट में यह मामला गया. भारत सरकार के पास मामला गया. वहां से स्वीकृति मिली. कोर्ट के आदेश के बाद भुगतान किया गया. तो क्या कोर्ट के आदेश को भी नहीं मानते हैं राय जी. क्या यह माना जाये कि सरकार से लेकर न्यायालय के आदेश तक, जो भी निर्णय हुए वह सब गलत थे और सरयू राय जी ही सही हैं. यदि उन्हें लगा कि कोर्ट का आदेश सही नहीं था तो वे अपील में क्यों नहीं गये? कोर्ट नहीं जाकर अब किताब क्यों लिख रहे हैं!
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी ने तीन टेस्टिंग लैब का किया शुभारंभ, कहा- कोरोना से जीतेंगे
मेरी तरह साक्ष्य रख कर बात करें रघुवर दासः सरयू



इस बात पर मीडिया से बात करते हुए सरयू राय ने कहा कि कोर्ट ने कब क्या कहा, रघुवर दास मुझे बतायें कि कोर्ट ने कहां क्लीन चिट दी है. मेरी किताब में हर चीज का जिक्र है. रघुवर दास अपनी नजर से माहौल को पढ़ रहे हैं. एक भी चीज अगर मेरी किताब में गलत है, तो वो दिखा दें. इस मामले को मैंने 2007 से ही कई बार बीजेपी के आला पादधिकारियों को कहा. 2014 से 2019 के बीच कई बार पार्टी का ध्यान इस ओर दिलाया. तब किसी को ये बात समझ में ही नहीं आयी. मेरी इस किताब में सभी चीजें तथ्य पर आधारित हैं. विश्लेषण की पुस्तक तो इसके बाद आनी है. ओआरजी का ठेका रद्द पर होने की बात पर सरयू राय ने कहा कि ओआरजी का ठेका रद्द करना कोर्ट ने ही गलत कहा है. रिपोर्ट अंग्रेजी में है. अगर नहीं पढ़ पा रहे हैं तो पढ़वा कर किसी से समझ लें.



इसे भी पढ़ें – सरयू राय की “मेनहर्ट नियुक्ति घोटाला लम्हों की खता” पुस्तक का विमोचन
इसे भी पढ़ें – मेनहर्ट घोटालाः कैसे ल्यूब्रिकेंट माना जाने वाला भ्रष्टाचार व्यवस्था का इंजन बन गया, जानिये पहली चार गलतियां
इसे भी पढ़ें – मेनहर्ट घोटाला-2 : खुद रघुवर दास ने विधानसभा अध्यक्ष को दो बार पत्र लिख कर दबाव बनाया, जांच में अड़ंगा डाला, जानिए और क्या हुआ
इसे भी पढ़ें –मेनहर्ट घोटाला- 3 : जिन काले कारनामों को सामने लाया गया है, वे सब अक्षरश: सही हैं, उसके बाद क्या होना चाहिए था और क्या हुआ?
इसे भी पढ़ें – मेनहर्ट घोटाला-4 : विपक्ष सिर्फ यह चाहता था कि मामले की जांच विधानसभा की समिति करे, दोषियों पर कार्रवाई से कोई सरोकार नहीं था
इसे भी पढ़ें – मेनहर्ट घोटाला-5 : जिस काम को ओआरजी चार करोड़ में करता उसे मेनहर्ट ने 22 करोड़ में किया
इसे भी पढ़ें – मैनहर्ट घोटाला-6 जांच समिति को विभागीय सचिव ने बताया था कि मैनहर्ट ने सिंगापुर शहर में काम किया है, जो कि सरासर झूठ है
इसे भी पढ़ें – मैनहर्ट घोटाला-7: मैनहर्ट के टेंडर पर आगे विचार ही नहीं किया जाना था, मुख्य अभियंता ने गलती भी स्वीकारी फिर भी उसी को मिला काम
इसे भी पढ़ें – मेनहर्ट घोटाला-9 : मंत्री रहते रघुवर गोल नहीं दाग सके तो गोल पोस्ट ही उठा कर गेंद की दिशा में रख दी और वाहवाही ले ली