
Ranchi: देश की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जानेवाला है. इस अभियान के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त 2022 तक पूरे भारत में प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने की अपील की है. ऐसे में तिरंगे झंडे का अनादर न हो, इसे लेकर हिन्दू जनजागृति समिति के सदस्यों ने डीसी राहुल कुमार सिन्हा से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है. डीसी से मिलनेवालों में अरुण सिंह, भुनेश्वर त्रिपाठी एवं जीव सिंह उपस्थित थे.
मुख्य मांगें इस प्रकार हैः
– न्यायालय के आदेशानुसार सरकार राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने के लिए उद्बोधन करनेवाली कृति समिति स्थापित करे. उसमें हिन्दू जनजागृति समिति का भी समावेश किया जाए, यह विनती है.
– प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का उत्पादन और बिक्री, तथा राष्ट्रध्वज का अपमान हो रहा हो, तो उन दोषियों पर कार्यवाही की जाए.
– समिति को विद्यालयों में राष्ट्रध्वज का सम्मान करें.’, इस विषय पर उद्बोधन के लिए अनुमति प्रदान करें.

